Tuesday, October 28, 2014


cityscape of Bikaner, old indian City in Rajasthan with a famous fort in sunset - stock photo



हिंदुस्तान एक ऐसा देश  है जो अपने अंदर अनेक धर्म जाति सम्प्रदाय और बिभिन्न भाषा भाषी तथा अनेकानेक
संस्कृतियों  को  समेटे हुए है।

अतः हम सभी भारतियों का  यह कर्तब्य बनता है की इसकी रक्षा का हर संभव प्रयत्न करें।
और जो कोई भी हमारे किसी भी धर्म सम्प्रदाय के खिलाफ बात करे उसका बिरोध होना चाहिए।

कयोंकि जो कोई भी हमारी संस्कृति को मिटाने की बात करता हो तो समझो वह हमारे देश की पहचान को
मिटाने की कोशिश कर रहा है। अतः ऐसे  लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।