Sunday, September 28, 2014






हिन्दुस्तान में  मुसलमानो के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण शिक्षा और शिक्षा के
संसाधनो में कमी का होना है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हिन्दुस्तान के अधिकतर विद्यालयों में उर्दू अध्यापको का न होना।
आज जरूत इस बात की है की अगर सरकार मुसलमानो को देश की मुख्य धारा में लाना चाहती है ,
तो सबसे पहले मुसलमानो के शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

क्योंकि देश का विकाश तभी संभव है जब सबका विकाश होगा।

Tuesday, September 9, 2014


easy to edit vector illustration of Indian map formed by different cultural symbol - stock vector



आज हमें धर्म   जात पात की राजनीती से ऊपर उठकर देश की विकास
की बात करनी चाहिए। परन्तु बड़े अफसोश की बात है की कुछ राजनितिक पार्टियां अपने
राजनीतक स्वार्थ के लिए जात पात और मजहब की राजनीति कर रहे है। जो सिर्फ समाज के
लिए ही नहीं बल्लिक संपूर्ण मानव जाती के लिए घातक है।