Thursday, April 7, 2016

बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम.

Image result for liquor image



माननिये मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाना  एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम है.

वैसे इस कदम से राज्य के राजस्व पर भार तो जरूर पड़ेगा लेकिन एक स्वस्थ समाज के लिए यह एक उचित कदम है. इससे हमारा बिहार न सिर्फ एक अच्छा और परिपक्व राज्य बनेगा परन्तु अपराध पर भी लगाम स्वयं ही लगेगा. क्योंकि ज्यादातर अपराध नशे की हालत में ही होता है और खाश कर घरेलु झगडे.

माननिये नितीश कुमार जी ने जो यह कदम उठाया है इसके परिणाम बहुत ही अच्छे होंगे और हमारा बिहार प्रगति के पथ पर तीब्र गति से अग्रसर होगा.
मुझे पूर्ण बिस्वास है की  देश के बाकी राज्य भी शराब पर पूर्णतः प्रतिबन्ध करने पर विचार विमर्श करेंगे.
इससे हमारा देश शराब मुक्त हो सकेगा। और हमारे देश का समाज स्वस्थ और समृद्ध हो सकेगा .