Monday, June 18, 2018

देश हित

आज हमारा देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसमे अलग अलग पोलिटिकल पार्टीज अपने अलग अलग विचारों के साथ हमारे देस में चुनाव लड़ रहे है।  लेकिन क्या यह जरुरी नहीं के क्या उचित है और क्या अनुचित इस को ध्यान में रख कर सभी लोगों को काम करना चाहिए ? आज जनता के मुद्दे दूर कहीं खो से गए है जैसे मेहगाई , बेरोजगारी , शिक्छा और भाईचारा , और तो और राजनेताओं की जैसे ये आदत सी बन गई है के अगर
सत्ता धारी  पार्टी की सरकार अगर किसी अन्य  राज्य में नहीं है तो उस राज्य को उपेक्छित नजरों से देखना ,

लेकिन कडुआ सच यहीं है के ऐसे हम अपने ही देश को पीछे ढकेल रहे हैं , जबकि होना ये चाहिए की किस पार्टी की सरकार है यह भुला कर देश हित में बिना भेद भाव के सामान रूप से कार्य होना चाहिए. 

No comments:

Post a Comment