Monday, December 20, 2010



और इस तरह से इग्नू  का बी ए का प्रथम वर्स  पूरा हुआ और साथ ही आई  टी आई का भी, फिर आई  टी आई को पूरा  करने के लिए मैंने बी ए का पहला भाग पास करने के बाद इसे बिच में ही ड्रॉप कर दिया, और आई टी आई का दूसरा भाग पूरा किया ....चुकी पढ़ाई में अच्छा  करने की वजह से जिल्लेट कंपनी में मुझे Apprentiship के लिए सेलेक्ट कर लिया गया, इसलिए मुझे एक साल और इलेक्ट्रिकल का कोर्से करना पड़ा....इसके बाद फिर मेरी पहली कंपनी में जिसमे नौकरी लगी, वो थी V Automate जो की ओखला में है ...परन्तु पेपर की वजह से वह  नौकरी छूट गई ... और मेरा करियर वही सी मार्केटिंग की तरफ चला गया मेरी पहली कंपनी wwi थी वहां कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली तो दूसरी कंपनी Maitini International ज्वाइन किया  ..........

No comments:

Post a Comment