और इस प्रकार कई मार्केटिंग कंपनियों में कार्य किया, कुछ साल और बीत गए इन्ही दिनों ( 1996 इश्वी में ) मेरी Marriage हो गयी .... फिर इसके बाद लास्ट मार्केटिंग की कंपनी जिसका नाम Waves Marketing tha .. जिसने अब अपना प्रोफाइल बदल लिया ,और साथ ही अपने कंपनी का नाम भी बदल कर Technocom रख लिया ...वहां पर कार्य करता रहा.....वो साल १९९९ का था जब मैंने एक छोटा सा घर हरियाणा में जैतपुर न्यू दिल्ली, के पास में बनाया ही था ...और रह रहा था ...की मेरी मदर का देहांत हो गया...और इस तरह से मेरी जिंदगी में जैसे गमो का पहार सा टूट पड़ा हो ....मैं मदर की मिटटी में सरिक होने के लिए घर गया ...और फिर उनका चहारम करने के बाद पुनः दिल्ली वापिस हो गया....
Monday, December 27, 2010
और इस प्रकार कई मार्केटिंग कंपनियों में कार्य किया, कुछ साल और बीत गए इन्ही दिनों ( 1996 इश्वी में ) मेरी Marriage हो गयी .... फिर इसके बाद लास्ट मार्केटिंग की कंपनी जिसका नाम Waves Marketing tha .. जिसने अब अपना प्रोफाइल बदल लिया ,और साथ ही अपने कंपनी का नाम भी बदल कर Technocom रख लिया ...वहां पर कार्य करता रहा.....वो साल १९९९ का था जब मैंने एक छोटा सा घर हरियाणा में जैतपुर न्यू दिल्ली, के पास में बनाया ही था ...और रह रहा था ...की मेरी मदर का देहांत हो गया...और इस तरह से मेरी जिंदगी में जैसे गमो का पहार सा टूट पड़ा हो ....मैं मदर की मिटटी में सरिक होने के लिए घर गया ...और फिर उनका चहारम करने के बाद पुनः दिल्ली वापिस हो गया....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment